बांका:फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर अब सुलहनामा के लिए सूचक द्वारा पैसे की मांग पूरा नही होने पर जबरन खेत की फसल लूटकर अपने घर ले जाने का मामला अब मुख्यमंत्री से लेकर सभी वरीय पुलिस अधिकारी को अलग अलग आवेदन देकर जांच की मांग किया गया है। पीड़ित सत्यनारायण साह सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त करने के बाद देवघर में रह रहे है। उन्हें चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के यादोरायडीह निवासी औऱ आधे दर्जन गंभीर मामले के आरोपी टुनटुन यादव से सम्पर्क हुआ। और उसने अपने गांव में जमीन दिलाने का भरोसा दिया। उस पर भरोसा कर अवकाश प्राप्त कर्मी सत्यनारायण साह ने टुनटुन यादव पर भरोसा कर उसके कहने पर औऱ उसी की देख रेख में कई कित्ता जमीन खरीद किया।इसमे टुनटुन यादव को मोटी रकम प्राप्त हुआ। अब जब टुनटुन यादव सत्यनारायण साह से जमीन खरीद को लेकर मोटी रकम की मांग करने लगा। जब पीड़ित उसकी मांग पूरा नही किया तो उसने एक झूठा मुकदमा फर्जी जमीन खरीदने का सत्यनारायण साह,उनकी पत्नी और उसकी पुत्रवधु पर कर दिया। इतना ही नही केश करने के बाद स्वंय टुनटुन यादव के पिता भूपत यादव ने तीन लाख लेकर केश उठाने की बात कह कर ले लिया। उसके बाद लगातार खुद टुनटुन यादव अपने अन्य सहयोगियों से केश उठाने के लिए 20 लाख की मांग कर रहा है।उसका यह मांग पूरा नही होने पर उसके गांव में खरीदी गयी दूसरी जमीन पर लगी गेंहू की फसल को जबरन बटाईदार को धमकी देकर अपने घर ले गया। टुनटुन यादव के भय से उसके कोई भी आसपास के लोग उसके खिलाफ कुछ भी बोलने से कतराते है। पीड़ित बुजुर्ग सत्यनारायण साह का कहना है कि टुनटुन यादव वेबजह मुझे परेशान कर रहा है।हमारे द्वारा खरीदे गए सभी जमीन उसी के कहने पर खरीद किया गया है। औऱ सारा भुगतान भी उसी के द्वारा प्राप्त कर बिक्रेता को दिया गया है। मैं किसी भी विक्रेता को नही जानता हुं। उसी के द्वारा विक्रेता से जमीन दिलवाई गयी है।पुलिस अगर इस मामले की गहराई से जांच करे तो टुनटुन यादव सहित उसके अन्य सहयोगी की पोल खुल जाएगी। वह मुझसे पैसा लेने के लिए यह केश किया है। और मुझे सहित मेरे परिवार के लोगो को परेशान कर रहा है। वही थानाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद पूरी गहराई से इसकी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई निश्चित होगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...