660 बोतल विदेशी शराब ओटो से जब्त

660 बोतल विदेशी शराब ओटो से जब्त

बांका:चांदन- देवघर मुख्य सड़क मार्ग के पांडेडीह मोड़ के समीप  पुलिस ने एक मालवाहक ओटो से 660 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है।जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान पांडेडीह मोड़ से 500 मीटर पूर्व पुलिस वाहन को देखते ही एक मालवाहक ओटो चालक ओटो को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। जांच के दौरान मालवाहक ओटो में ऊपर से दिखाई पड़ रहा था। लेकिन पुलिस को संदेह होने पर जब जांच किया गया तो मुढ़ी के बोरे के नीचे छुपाकर रखे गये 660 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी।जब्त शराब में मैकडोवेल कम्पनी की 750 एम एल की 60 बोतल,375 एम एल की 360 बोतल व 180 एम एल की 240 बोतल शामिल हैं। जो कुल 223,2 लीटर बताया गया है। जब्त शराब के मामले में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि अज्ञात ओटो चालक के खिलाफ मामला  दर्ज कर ओटो  के निबंधन के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments