दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गया। जख्मी सीमावर्ती सोभीचक गांव के मीना देवी एवं पुत्र मनीष कुमार है। पीड़ित मनीष ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चटमाडीह गांव के दीलो सिंह के आम बगीचा का रखवाली पड़ोसी दयानंद यादव , राजेश यादव करता था। इस बार किसान दीलो ने आम बगीचा रखवाली का जिम्मेवारी मुझे सौंप दिया। यह बात दयानंद यादव को नगावार लगा।इस क्रम में सोमवार की दोपहर आम बगीचा की रखवाली कर रहे थे।इस दौरान दयानंद यादव , राजेश यादव सहित अन्य लोग लाठी - डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे। शोर की आवाज सुन मां मीना देवी बीचबचाव करने पहुंची , लेकिन लोगों ने पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों के पहल पर मामले को शांत किया गया , और जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में ड्यूटि पर तैनात चिकित्सक डा शैलेंद्र कुमार ने जख्मी मनीष कुमार की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने घटनास्थल मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र होने की बात कही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...