पानी की किल्लत से परेशानी

पानी की किल्लत से परेशानी

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के वार्ड पांच, छह औऱ सात के निवासी को करीब एक माह से अपने पीएचईडी के नल से नाली का पानी पीने को मिल रहा है। जिससे काफी बदबू आने से पानी पीना तो दूर कपड़े साफ करना भी दूभर हो गया है। इसका मुख्य कारण करीब एक माह पूरे पक्की सड़क के किनारे जेसीबी से नाली बनाने को लेकर कई जगह पाइप का फट जाना बताता जाता है। जिससे होकर उसी नाली का पानी घरो तक पहुंच रहा है। इसकी कई बार लिखित एंव मौखिक शिकायत करने के बाबजूद किसी पंचायत प्रतिनिधि औऱ विभाग वाले ने भी इस ओर ध्यान नही दिया है। इतना ही नही इस वार्ड में चापानल का भी अभाव है। साथ ही नदी भी पूरी तरह सूख जाने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है। इस वार्ड के निवासी अनिल बाजपेयी, सन्तोष बाजपेयी,राजू बाजपेयी, मुन्ना वर्णवाल,बिकेश केशरी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में अगर पानी की समस्या का समाधान नही होगा तो आने वाले दिनों में काफी परेशानी होगी। इस शिकायत पर बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है। जिसके द्वारा जल्दी ही समाधान की बात कही गयी है।  

Post a Comment

0 Comments