तिलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचे दंपती की बाइक चोरी , शिकायत दर्ज

तिलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचे दंपती की बाइक चोरी , शिकायत दर्ज

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में चोरी , लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इस घटनाओं को रोकने में पुलिस - प्रशासन विफल है। इस क्रम में शनिवार को जमुआ से तिलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचे दंपती की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित निकेश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराया है। मुंगेर जिले के जमुआ निवासी निकेश ने बताया कि पत्नी अंजनी के साथ ग्लैमर बाइक से पूजा करने तिलडीहा मंदिर पहुंचे। बताया कि मंदिर परिसर में बाइक खड़ी कर थाली में मिठाई , धूप अगरबत्ती लेकर मंदिर की परिक्रमा करने लगे। जब वापस आए तो स्थान से बाइक को न देख दंग रह गए। मेला परिसर सहित अन्य जगहों पर काफी खोजबीन किए , लेकिन कोई सुराग नहीं चला । थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की जांच करने की बात कही है। तिलडीहा मंदिर से बाइक चोरी की यह कोई नई घटना नहीं है। इसके एक माह पहले गोयड़ा गांव के युवक की बाइक चोरी हुई थी।

Post a Comment

0 Comments