बांका: सुचना एवं प्रोद्योगिकी भवन के सभागार में चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की सामान्य बैठक बिना किसी हो हंगामा के शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गयी। पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड के सभी मुखिया ने इस बैठक का बहिष्कार किया और बैठक से अनुपस्थित रहे। इस पंचायत समिति की सामान्य बैठक में स्थानीय विधायक मनोज यादव ने भी भाग लिया और बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कर्तव्यों और दायित्वों के निर्वहन का पाठ पढ़ाया। पिछले बैठक मे लिए गये प्रस्ताव की सम्पूष्टि के बाद क़ृषि, शिक्षा, पीएचईडी, स्वास्थ्य, आपूर्ति, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास की योजनाओं पर पदाधिकारियों द्वारा जानकारी देने के उपरांत सदन में मौजूद इक्के दुक्के पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने संबंधित विभागों के कार्यकलाप पर सवाल उठाये और उसके समाधान की मांग किया। बीईओ ने प्रधानमंत्री क़ृषि सम्मान योजना के 82 प्रतिशत लाभुकों के ही भौतिक सत्यापन हो पाने की जानकारी देते हुए सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत करने के लिए सदस्यों से सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल योजना के तहत छूटे हुए गांव में शीघ्र ही योजना के क्रियान्वयन की जानकारी पीएचईडी के कनीय अभियंता ने सदन को दिया।प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति और शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने के मामले मे दोषी शिक्षकों से केवल स्पष्टीकरण मांग कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर लेने को लेकर विधायक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जमकर क्लास ली और आगे से उन्हें ऐसा नहीं करने की हिदायत देते हुए कड़ी फटकार लगायी । बैठक मे अनुपस्थित रहे पुलिस, वन विभाग, बाल विकास, जीविका, कल्याण, सहकारिता, पशुपालन बैंक, गोदाम और
एमडीएम को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कार्रवाई की बातें कही।साथ ही विधायक ने महत्वपूर्ण बैठक से बाहर रहे मुखिया की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इसे जन समस्याओं के समाधान के प्रति अपने अधिकारों, कर्तव्यों और दायित्वों से मुंह मोड़ना बताया । ऐसे में उन्होंने कर्तव्य बोध का पाठ पढ़ाते हुए जनता द्वारा चुने गये जन प्रतिनिधियों को जनता की उम्मीदों पर हर हाल में खरा उतरने की नसीहत दी।
एमडीएम को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कार्रवाई की बातें कही।साथ ही विधायक ने महत्वपूर्ण बैठक से बाहर रहे मुखिया की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इसे जन समस्याओं के समाधान के प्रति अपने अधिकारों, कर्तव्यों और दायित्वों से मुंह मोड़ना बताया । ऐसे में उन्होंने कर्तव्य बोध का पाठ पढ़ाते हुए जनता द्वारा चुने गये जन प्रतिनिधियों को जनता की उम्मीदों पर हर हाल में खरा उतरने की नसीहत दी।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...