आधार के कारण नामांकन में हो रही परेशानी

आधार के कारण नामांकन में हो रही परेशानी

बांका: चांदन प्रखंड में इन दिनों आधार कार्ड बनाने के दौरान जन्मतिथि,पिता,पति और आवास के लिपिकीय भूल का परिणाम सबसे अधिक स्कूल में नामांकन,पेंशन योजना और मुफ्त अनाज  पाने वाले गरीब किसान परिवार को हो रहा है। इन दिनों स्कुलो में नामांकन के लिए स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र का मिलान आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र में काफी अनियमिता सामने आ रही है। आधे से अधिक छात्र छात्राओं के माता पिता और छात्र छात्राओं के आवास,जन्मतिथि,माता पिता के नाम मे थोड़ी से गलती के कारण बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है।इसका सीधा असर अविभावकों पर पड़ता है। कुछ दिन पूर्व स्कूल के प्राचार्य  की अनुशंसा पर उसमे सुधार कर दिया जाता था जिससे परेशानी कम होती थी। लेकिन अब जन्मतिथि औऱ आधार कार्ड में सुधार के लिए नया जन्म प्रमाणपत्र बनने को लेकर प्रखंड कार्यालय से आवेदन वापस कर दिया जाता है। जबकि नया जन्मप्रमाण बनाने के लिए बांका से शपथपत्र बनवाना पड़ता है। उसके बाद भी प्रखंड कार्यालय में एक माह का समय लग जाता है।जिससे बच्चों के नामांकन की तिथि समाप्त हो जाती है। वही दूसरी औऱ अनाज योजना और पेंशन योजना में भी सभी 17 पंचायतों में कई कई लाभुक को मिलने वाला लाभ पूरी तरह बंद हो गया है। जिसका मुख्य कारण आधार कार्ड,बैंक पासबुक औऱ पेंशन बुक में एकरूपता नही होना बताया जा रहा है। कुछ का सुधार तो बीडीओ द्वारा अपने स्तर से  कर दिया गया है। जबकि सब के लिए बीडीओ से सुधार करवाना संभव नही है। इसलिए कई गरीब परिवार आज भी लाभ से बंचित होकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। इतना ही नही प्रखंड कार्यालय के कई बाबुओं को बिना चढाबा कोई काम आगे नही बढ़ता है। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार कहते है कि मामूली सुधार तो हमलोग भी आसानी कर देते है लेकिन कुछ के लिए शपथपत्र जरूरी हो जाता है। हमलोगों को किसी को परेशान करने का कोई इरादा नही है। खास कर बच्चों के नामांकन औऱ पेंशन वाले पर विशेष ध्यान दिया जाता है।    

Post a Comment

0 Comments