शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में नल जल की योजना से ग्रामीणों की नहीं बुझ रही प्यास , पेयजल के लिए हो रही समस्या

शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में नल जल की योजना से ग्रामीणों की नहीं बुझ रही प्यास , पेयजल के लिए हो रही समस्या


दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 


शंभुगंज (बांका) :प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण  नल जल योजना भी कारगर नहीं साबित हो रहा है। क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नल जल योजना की स्थिति ठीक नहीं है।जिससे लोगों के सामने पेयजल एक गंभीर समस्या बन गई है।आए दिन पानी के लिए धरणा - प्रदर्शन हो रहा है।इस क्रम में शनिवार को पकरिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 के जगन्नाथपुर गांव में पेयजल से वंचित ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुवीर मंडल , रामदेव मंडल , दिलीप मंडल , नकुल मंजल सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि विभागीय कुव्यवस्था के कारण करीब चार दर्जन घरों में नल का जल नहीं पहुंच रहा है। बताया कि गांव में जलमीनार तो है।जिससे मुश्किल से दो - तीन घंटे जलापूर्ती दी जाती है। इससे जलमीनार के नजदीक के घरों में आपूर्ति होता है , लेकिन काली स्थान के समीप दर्जनों घरों में नल से पानी के बदले सिर्फ हवा निकलती है। इसका कारण है कि जगह - जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण पानी बर्बाद हो रही है । शिकायत के बावजूद भी इसका कोई समाधान नहीं हो सका। जिससे गर्मी में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से बात कर जल्द ही समस्या समाधान करा दी जाएगी। यह हाल सिर्फ जगन्नाथपुर में नहीं बल्कि बिरनौधा के वार्ड संख्या नौ , कुर्मा के वार्ड संख्या 14  , गुलनी के वार्ड संख्या पांच , छह , सात आठ और नौ सहित अन्य जगहों पर है। कुर्मा के प्रभुनाथ सिंह सहित अन्य ने बताया कि जलापूर्ति बहाल हुए करीब तीन वर्ष हो गए , लेकिन आज भी एक दर्जन घरों में पाइप लाइन तक नहीं बिछा।गुलनी में लोग पाइप लाइन बिछाने में निजी खर्च कर रहे हैं। जलसंकट की समस्या दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग को गंभीर होने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments