दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण चारोओर जल संकट एक गंभीर समस्या बन गई है। जिस कारण पानी के लिए हाहाकार है। इस क्रम में रविवार को बटेश्वरनगर गांव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी पुरूष - महिलाओं ने हाथों में डब्बा , बर्तन लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण निरंजन मंडल , चंद्रशेखर मंडल , मीरा देवी , रिंकू देवी , राधा देवी , रानी देवी , रूबी देवी सहित अन्य ने बताया कि यह बिरनौधा पंचायत का वार्ड संख्या नौ है।जिसमें करीब पांच दर्जन घर है। विडंवना है कि प्रखंड मुख्यालय से करीब होने के बावजूद भी आज तक सरकारी स्तर से पेयजल की कोई सुविधा नहीं है। करीब दो वर्ष पूर्व पीएचइडी विभाग द्वारा गांव के बीच एक चापानल दिया गया। जिस पर संपूर्ण ग्रामीणों का भार है।जिस कारण आमलोगों के साथ पशुजीवन भी अस्त - व्यस्त है।एक वर्ष पूर्व जलसंकट की गंभीर समस्या देख बीडीओ ने गांव में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्याउ लगाने का आश्वासन दिया था , लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका । जिस कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वादाखिलाफी करने का भी आरोप लगाया।बताया कि जब पदाधिकारी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में सक्षम नहीं है तो बांकि अन्य सुविधाओं का क्या उम्मीद करें। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर पेयजल को लेकर कोई पहल नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा। इस संबंध में बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत हैं। जल्द ही समस्या का हल होगा।पेयजल की समस्या बटेश्वरनगर के अलावा करसोप , केहनीचक , सगुनी , कुर्मा गुलनी-कुशाहा इत्यादि अन्य गांवों में है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...