भाईचारे के साथ मनाया गया ईद उल फितर त्योहार , जगह -जगह प्रशासन रहे मुस्तैद

भाईचारे के साथ मनाया गया ईद उल फितर त्योहार , जगह -जगह प्रशासन रहे मुस्तैद

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में भाईचारे के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया। इसके लिए सभी मस्जिदों में सुबह सात बजे से ही नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान मौलाने के साथ अन्य लोगों ने अमन - चैन की दुआ मांगी ।नमाज समाप्त होते ही लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी। इस दौरान बेलारी , चूटिया , कसबा , खानगाह इत्यादि अन्य मस्जिदों के समीप पुलिस - प्रशासन मुस्तैद रहे। बीडीओ प्रभात रंजन , सीओ अशोक कुमार सिह , थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत सहित अन्य कर्मी सक्रिय रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि ईद शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।


Post a Comment

0 Comments