गणना कार्य के निरीक्षण के साथ आवास का भौतिक सत्यापन

गणना कार्य के निरीक्षण के साथ आवास का भौतिक सत्यापन

बांका:चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के बोड़ा सुईया, बड़फेरा तेतरिया व धनुवसार पंचायत का दौरा कर जातीयगणना के कार्यों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने जातीय गणना के चल रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन किया और मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के तहत एक अप्रैल 2010 के पहले प्राप्त सभी अपूर्ण आवास के लाभार्थियों के छत ढलाई के लिए दिए गये पहला 40 हजार और दूसरी किस्त दस हजार कुल 50 हजार से निर्मित कार्यो का भौतिक सत्यापन किया।साथ ही उन्होंने भवसार फाउंडेशन के तहत राजमिस्त्री प्रशिक्षण के द्वारा चल रहे आवास निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया और एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया । वित्तीय वर्ष 16-17 से 21-22 तक के अपूर्ण आवास के लाभार्थियों को 15 दिनों के अंदर ढलाई का कार्य पूर्ण करने का भी कड़ाई से  निर्देश दिया। निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर करने के साथ ही मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी। इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा,तुलसी रंजन भवसार फाउंडेशन के पर्यवेक्षक रविंद्र मंडल मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments