भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रजौन, बांका : प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के महागामा मोड़ के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ ई-रिक्शा सवार शराब दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बुधवार की रात्रि महागामा मोड़ के रास्ते शराब की खेप के आने की सूचना मिली थी, इसकी सूचना पर पुलिस सजग हुई और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ई-रिक्शा सवार शराब तस्कर सकहारा निवासी अमरेश यादव एवं अमरजीत कुमार ने ई-रिक्शा छोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने मौके पर दबोच लिया। वहीं जब ई-रिक्शा की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में इंपीरियल ब्लू ब्रांड का 750 एमएल का 18 बोतल, 375ml का 37 बोतल के अलावे  रॉयल चैलेंज फिनिश्ड प्रीमियर ब्रांड का 375 एमएल का 22 बोतल एवं स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड का 375 एमएल का 12 बोतल शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब एवं वाहन को जप्त करते हुए दोनों शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments