बांका:बांका जिले में सोमवार का दिन सड़क दुर्घटना का दिन माना जाएगा। दो अलग अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी। पहली घटना कटोरिया बांका पक्की सड़क पर अहले सुबह हो गयी। जिस सड़क पर मोदी टोला के निकट एक पिकप 407 एंव ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे पिकप 407 का चालक लाडो माटी निवासी पूरन यादव पिता पोखन यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वही दूसरी घटना धोरैया सन्हौला मार्ग में गोनरचक गांव के पास हुई।जहां मोटर साईकिल सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक युवक मुहम्मद इशारा फील ल भागलपुर जिले के पलवा गांव का रहने वाला बताया जाता है। जो अपनी पत्नी नजरा खातुन के साथ अपनी मोटरसाइकिल से धोरैया के मलियाचक गांव ससुराल आ रहा था। सामने से एक बच्चा दौड़ जाने के कारण उसे बचाने में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार मृतक की पत्नी और उसके बच्चे को मामूली चोट आई।दोनों घटना की जानकारी पुलिस को आसपास के ग्रामीणों द्वारा दिये जाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल लाया गया। जबकि दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बांका अस्पताल लाया गया। दोनों मृतक की मौत से परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।पुलिस दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...