शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी विभाग के करीब सौ से अधिक चापानल बीमार, पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण

शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी विभाग के करीब सौ से अधिक चापानल बीमार, पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड में पीएचइडी विभाग की स्थिति ठीक नहीं है।प्रखंड के  19 पंचायतों में विद्यालय , धार्मिक स्थलों  सहित विभिन्न जगहों पर पीएचइडी विभाग द्वारा चापानल लगाया गया है। जिसमें सौ से अधिक चापानल मरम्मत के कारण खराब है।गुलनी - कुशाहा , छत्रहार , मालडीह , करसोप , वारसाबाद , कुर्मा इत्यादि अन्य पंचायतों में खराब चापानलों की संख्या सबसे अधिक है। बाजार के मध्य विद्यालय से लेकर झखरा नहर मोड़ तक विभाग के तीन चापानल हैं । सभी चापानल खराब है। मालडीह पंचायत के करंजा मुसहरी बस्ती में करीब पांच दर्जन घरों में मात्र एक चापानल है , वह भी कई माह से खराब है। विभाग की शिथिलता के कारण आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बंगाली माझी , गुलाबी माझी , कैलू माझी सहित अन्य ने बताया कि पिछले पांच माह से चापानल खराब है। सर्दी के मौसम में किसी तरह कुंआ से पेयजल की व्यवस्था कर लेते थे , लेकिन गर्मी में वह भी जबाब दे गई।नल - जल का कन्केशन है , लेकिन जलमीनार से दूर होने के कारण नल से सिर्फ हवा निकलती है।जिस कारण बस्ती के लोग आधे किलोमीटर दूर से पानी लाकर किसी तरह काम चलाते हैं। बताया कि इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग से भी शिकायत किया , लेकिन महादलितों का दर्द कोई सुनने वाला नहीं है। बताया कि यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं होती है तो सड़क पर उतरने पर बाध्य होंगे ।पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता मिंटू कुमार ने बताया कि चापानल मरम्मत करने के लिए क्षेत्र में चलंत टीम सक्रिय है। जिस गांव से शिकायत मिलती है , वहां समस्या समाधान होता है। उक्त गांव से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने अविलंव समस्या दूर करने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments