दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के गिधौड़ा गांव के रविंद्र राम का 15 वर्षीय पुत्र सागर कुमार बुधवार को विद्यालय आने के क्रम में लापता हो गया। स्वजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराया है। बताया कि सागर कुमार द्वारिका अमृत अशर्फी विद्यालय में दशवीं कक्षा का छात्र है। रोज की तरह सागर घर से विद्यालय के लिए निकला। जब शाम तक भी वापस नहीं लौटा तो साथियों से पूछताछ करने के अलावा अन्य रिश्तेदारों में भी काफी खोजबीन करना शुरू कर दिया , लेकिन कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की जांच करने की बात कही है।इसके पहले पकरिया गांव के एक छात्र उज्जवल कुमार का अपहरण हुआ था। हालांकि दो दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने बेलहर थाना क्षेत्र में छोड़ दिया था।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...