जोगनी गांव में पेयजल की समस्या को ले कर सड़क पर उतरे ग्रामीण , अव्यवस्था के खिलाफ किया प्रदर्शन

जोगनी गांव में पेयजल की समस्या को ले कर सड़क पर उतरे ग्रामीण , अव्यवस्था के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर के वार्ड संख्या दो के जोगनी गांव में जलमीनार का बिजली मोटर जलने के कारण पिछले दो सप्ताह से जलापूर्ति ठप है।जिस कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।बुधवार को पेयजल से वंचित ग्रामीणों का धैर्य आक्रोश में बदल गया ।सभी ग्रामीण हाथों में बाल्टी , डिब्बा , बर्तन लेकर सड़क पर उतर पड़े। ग्रामीणों ने बीच सड़क पर बाल्टी , बर्तन रख अव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस कारण शंभूगंज-ईंगलिशमोड़ सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया। ग्रामीण मु मोहिर , मु असलम , मु जहीर , मु निशान सहित अन्य ने बताया कि रमजान का महिना चल रहा है , और दो दिन बाद ईद भी है।ऐसे में जलमीनार का जलापूर्ति बंद हो गया है। जिस कारण इस वार्ड के करीब 200 घरों में परेशानी बढ़ गई है।सड़क किनारे पीएचइडी का एक चापानल है। जिससे किसी तरह काम चलाते हैं ।बताया कि जब भी मुखिया और वार्ड सदस्य से पूछते हैं तो समस्या समाधान की बात से हाथ खड़ा कर देते हैं। विभाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।अंत में ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा।सूचना पर अनि गुलशन कुमार सहित अन्य पुलिस बल पहुंचे , और लोगों को समझा - बुझाकर शांत किया। इस संबंध में वार्ड सदस्य कनीस फातमा ने बताया कि समर्सेबल का मोटर जलने से यह समस्या उत्पन्न है।इसकी जानकारी प्रखंड में दी गई है।बीपीआरओ रौनक कुमार ने समस्या समाधान करने की बात कही है। पेयजल की समस्या सिर्फ जोगनी में नहीं बल्कि प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में है। विभाग को इसमें गंभीर होने की जरूरत है।


Post a Comment

0 Comments