चूटिया-बेलारी में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

चूटिया-बेलारी में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 



शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के चूटिया - बेलारी गांव में ईद पर्व को लेकर बुधवार को बीडीओ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।बैठक में सीओ अशोक कुमार , थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत मौजूद थे ।बैठक में त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा हुई। जिसमें भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह सात बजे से मस्जिदों में नवाज अदा करने पर निर्णय लिया गया।बीडीओ ने बताया कि इस्लामिक कलैंडर का सबसे पाक महिना रमजान होता है। इसमें बुजुर्गों के साथ बच्चे भी त्योहार की लंवी यात्रा में भागीदारी निभाते हैं।गर्मी के मौसम में बच्चों को परेशानी नहीं हो , इसके लिए समय पर नमाज अदा करें। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि रमजान आस्था और भाईचारे का त्योहार है।इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने आमलोगों से किसी भी तरह के अफवाह से बचने की अपील की।साथ ही किसी तरह की समस्या आने पर तुरंत संपर्क करने की बात कही। मौके पर पंचायत के मुखिया बीबी फरजीना वेगम , मु वदूद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments