बांका:चांदन-देवघर पक्की सड़क पर थानाध्यक्ष नसीम खान द्वारा रात्रि गस्ती के दौरान पांडेडीह से आगे एक डाक पार्सल मैजिक को रोक कर जब उसका जांच किया गया तो उसमें एक बॉक्स से विभिन्न तरह के कम्पनी का विदेशी शराब पाया गया।वाहन को थाना लाकर पूरी वाहन की जांच करने पर 375 एमएल का 816 बोतल,750 एमएल का 83 बोतल,180 एमएल का 240 बोतल कुल 1139 बोतल
मैकडोवेल कम्पनी का बरामद हुआ। जिसकी मात्रा कुल 411,45 लीटर शराब जब्त किया गया। थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गस्ती के दौरान सअनि रविंद्र कुमार ने जब उक्त वाहन को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन लेकर भागने की फिराक में था। जिससे पुलिस को उस पर संदेह हो गया। तभी उसकी गंभीरता से जांच करने पर यह भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।इस दौरान चालक रविभूषण प्रसाद सिंह ग्राम चमथा वार्ड छह थाना पछवाड़ा जिला बेगूसराय को गिरफ्तार कर दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर वाहन के मालिक का पता लगा कर इस गिरोह के अन्य सहयोगी का भी पता लगाया जा रहा है। चालक ने बताया कि यह शराब देवघर से लेकर बेगूसराय ले जाया जा रहा था।
मैकडोवेल कम्पनी का बरामद हुआ। जिसकी मात्रा कुल 411,45 लीटर शराब जब्त किया गया। थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गस्ती के दौरान सअनि रविंद्र कुमार ने जब उक्त वाहन को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन लेकर भागने की फिराक में था। जिससे पुलिस को उस पर संदेह हो गया। तभी उसकी गंभीरता से जांच करने पर यह भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।इस दौरान चालक रविभूषण प्रसाद सिंह ग्राम चमथा वार्ड छह थाना पछवाड़ा जिला बेगूसराय को गिरफ्तार कर दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर वाहन के मालिक का पता लगा कर इस गिरोह के अन्य सहयोगी का भी पता लगाया जा रहा है। चालक ने बताया कि यह शराब देवघर से लेकर बेगूसराय ले जाया जा रहा था।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...