रजौन -बामदेव के लाल रोहित ने यूपीएससी में 225वां रैंक लाकर प्रखंड सहित जिले का किया नाम रोशन

रजौन -बामदेव के लाल रोहित ने यूपीएससी में 225वां रैंक लाकर प्रखंड सहित जिले का किया नाम रोशन

रजौन, बांका : प्रखंड के बामदेव बाजार निवासी प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 225वां रैंक लाकर न सिर्फ अपने घर परिवार का बल्कि गांव व प्रखंड के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले रोहित के घर परिवार के साथ-साथ गांव में काफी हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। इस मेधावी होनहार सपूत की सफलता पर ग्रामीण फूले नहीं समा रहे है। जानकारी के अनुसार अपनी प्रारंभिक शिक्षा कहलगांव सेंट जोसेफ स्कूल से शुरू करने वाले रोहित अब आईएएस बन कर देश की सेवा करेंगे। रोहित के पिता प्रदीप कुमार सिंह एनटीपीसी से एजीएम के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, वहीं रोहित के दादा राम प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जबकि मां रंजू सिंह कुशल गृहणी है, और वह फिलहाल नोएडा दिल्ली में अपने पुत्र रोहित के साथ ही हैं। रोहित की बहन मोना अमेरिका में रहकर नौकरी करती है। रोहित की सफलता को लेकर उसके समस्त परिजनों के साथ-साथ पूरा गांव रोहित के बामदेव बाजार स्थ्य पैतृक घर पहुंचकर लगातार बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना कर रहे हैं। रोहित के पिता प्रदीप कुमार सिंह एवं उसके चाचा पवन कुमार सिंह ने बताया कि रोहित बचपन से ही पढ़ने में अत्यंत मेधावी था।
● रोहित ने कहा दृढ़ संकल्प के बाद ही लक्ष्य संभव :
रोहित ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान कहा कि अगर कुछ पाने की मन में दृढ़ संकल्प हो तो आसमां में भी सुराग किया जा सकता है। उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को एक संदेश देते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए आप उतना ही अध्ययन करें, जितना अध्ययन करने से आपके स्वास्थ्य पर भी कोई बुरा असर ना पड़े, लेकिन मन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की जज्बा बरकरार रहनी चाहिए। रोहित यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के पहले अमेरिकन वाइलन गैस कंपनी में इंजीनियर थे। नौकरी के साथ-साथ ही उसने यूपीएससी की तैयारियां भी करनी शुरू कर दी। कोविड-19 काल में उसने नौकरी छोड़ दी, और पूरी तरह अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी जान लगा दी। रोहित की सफलता पर दादा, माता-पिता, चाचा, चाची व भाई-बहन सहित पूरा गांव गौरवान्वित है। ग्रामीण उपेंद्र प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, विनय कुमार सिंह, बासुकी सिंह, पंकज कुमार सिंह, संतोष चौरसिया, सदानंद सिंह, अनिरुद्ध सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments