मंदिर के जीर्णोद्धार सह अखंड संकीर्तन को लेकर 251 कलश के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा

मंदिर के जीर्णोद्धार सह अखंड संकीर्तन को लेकर 251 कलश के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा

रजौन, बांका : प्रखंड के हरतोड़ा गांव में सोमवार को श्री श्री 108 संकट मोचन दरबार के जीर्णोद्धार सह अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर गाजे-बाजे के बीच 251 कलशों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश शोभायात्रा हरतोड़ा गांव से निकलकर गोराडीह गांव के तालाब तक पहुंची, जहां विधिवत कलश में जल भरने के बाद यह शोभायात्रा वापस हरतोड़ा गांव पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं कलश शोभायात्रा के दौरान हरतोड़ा गांव के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीण उत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरतोड़ा गांव में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से संकट मोचन दरबार का जीर्णोद्धार कराया गया है, इसी को लेकर सोमवार को कलश यात्रा के बाद 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन रखा गया है। वहीं इसको लेकर गांव में उत्साह एवं भक्तिपूर्ण का माहौल देखा जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर मुख्य यजमान सतीश्वर मंडल, ओपन मंडल, समीर मंडल, अजीत कुमार, अजय कुमार, विभाष कुमार, उत्तम सिंह, कमलेश मंडल सहित समस्त हरतोड़ा ग्रामवासी जोरशोर से लगे हुए हैं।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments