रजौन, बांका : प्रखंड के ओड़हारा पंचायत अंतर्गत महादेवपुर गांव में 12 मई दिन शुक्रवार से लेकर 18 मई दिन गुरुवार तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर शुक्रवार को यज्ञ स्थल से 551 कलश के साथ गाजे बाजे व आकर्षक झांकियों के बीच भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो पारो हाट स्थित भूमफोड़ नाथ महादेवा स्थान स्थित सरोवर से कलश में विधिवत जल भरने के उपरांत वापस कथास्थल पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं इससे पूर्व कथास्थल से कलश शोभायात्रा का शुभारंभ जदयू के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू राज्य परिषद सदस्य सह पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, गृह पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह तथा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखा कर किया। वहीं हरी झंडी दिखाने के बाद कुछ दूर तक वे अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ कलश शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए पैदल चलते भी देखे गए। इस दौरान उनके साथ जदयू राज्य परिषद सदस्य सह पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, ओड़हारा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह, उप मुखिया मुकेश मंडल, लकड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया मुनिलाल यादव, महादेवपुर निवासी अरविंद चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे। कलश शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में रंग-बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी महिला-पुरुष, बच्चे, नवयुवक, नवयुवतियां, बड़े-बुजुर्ग श्रद्धालु ढोल ताशे व डीजे के धुनों पर भगवा पताका लहराते हुए नाचते-झूमते एवं जयकारे लगाते हुए साथ-साथ चल रहे थे। वहीं ज्येष्ठ मास के इस चिलचिलाती हुई धूप व भीषण गर्मी के बीच समाजिक कार्यकर्ता सह रजौन पंचायत के पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह के पानी के टैंकर से सड़क मार्ग को शीतलता प्रदान किए जाने के साथ-साथ गृह पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह द्वारा श्रद्धालुओं के बीच सीलबंद ठंडा पानी की बोतल वितरण करवाया जा रहा था। बता दें कि कलश शोभायात्रा सम्पन्न होने के बाद श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार की देर संध्या फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए पूर्व विधायक मनीष कुमार करने जा रहे हैं। वहीं इस श्रीमद्भागवत कथा के आचार्य सुभाष प्रसाद सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी वीणा देवी को बनाया गया है, जबकि कथा व्यास के रूप में चर्चित अंतरराष्ट्रीय कथावाचिका पूज्या देवी निहारिका जी आई हुई हैं। वहीं इसकी सफलता को लेकर आयोजक समिति के सदस्य उत्तम चौधरी, दिलीप चौधरी, विमल पासवान, दिवाकर मंडल, उमेश दास, सोनू कुमार, रंजन कुमार सिंह, नीतीश यादव, संजीव यादव सहित समस्त महादेवपुर ग्रामवासी जोरशोर से लगे हुए हैं।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...