एम्बुलेंस समय पर नहीं मिलने से 8 माह की गर्भवती की मौत

एम्बुलेंस समय पर नहीं मिलने से 8 माह की गर्भवती की मौत

रजौन,बांका : समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने पर एक आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो जाने की खबर प्रकाश में आई है. बुधवार की संध्या असहनीय पीड़ा होने पर जब महिला को ई-रिक्शा से सीएचसी लाया जा रहा था तो महिला ने अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही अपना दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने गर्भवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान रजौन प्रखंड अंतर्गत कठौन ग्राम निवासी किशन दास की पत्नी पूनम देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतका के पति किशन दास दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं.

जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या 8 माह की गर्भवती महिला की स्थिति जब नाजुक हुई तो गांव की आशा बेबी कुमारी को इसकी जानकारी दी गई. आशा ने आनन-फानन में उसे ई-रिक्शा से लाकर रजौन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

इस सम्बंध में आशा बेबी देवी ने बताया कि एम्बुलेंस को सूचना दी गई थी, लेकिन अस्पताल से दोनों एंबुलेंस रेफर केस में गई हुई थी, जिसके कारण महिला को ई-रिक्शा से लाना पड़ा.

इधर रजौन सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा कि गर्भवती की समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने के पूर्व ही मौत हो चुकी थी.

रिपोर्ट: के आर राव 

Post a Comment

0 Comments