खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन का विरोध मार्च

खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन का विरोध मार्च

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर, (मुंगेर):ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (एआई केकेएमएस) अखिल भारतीय कमेटी द्वारा महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ जंतर मंतर पर चल रहे धरने के समर्थन में अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस के आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संग्रामपुर मोड़ से प्रतिवाद मार्च शुरू कर बाजार के सभी मार्गो से गुजरते हुए चौक पर आकर सभा आयोजित की। जुलूस में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार करो, महिला पहलवानों के न्याय के लिए संघर्ष में उनका साथ दो, आदि गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे। जुलूस का नेतृत्व एआई केकेएमएस लोकल कमेटी सचिव सुधीर यादव एवं अध्यक्ष उत्तम दास संयुक्त रूप से कर रहे थे। गली व आसपास के लोग जुलूस को देखने घरों से बाहर आकर जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ अपनी एकजुटता का इजहार कर रहे थे।।
मौके पर मौजूद एआई केकेएमएस के बिहार राज्य सचिव कृष्ण देव साह ने कहां की यह महिला पहलवान गांव से लेकर शहर तक की लड़कियों को खेल-जगत मैं आने का हौसला देती है और उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। जब यही खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीते हैं तो माननीय प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्री अपने राजनीतिक फायदे के लिए क्रेडिट लेने से नहीं चूकते हैं किंतु जब वही खिलाड़ी अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करते हैं तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार उनकी जायज मांगों पर ना कोई ध्यान देती है और ना ही कोई सुनवाई करती है। केवल इसलिए कि आरोपी उनकी ही पार्टी के सांसद हैं। जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्म की बात है। सभा को किसान नेता भरत मंडल ने संबोधित करते हुए कहां इन खिलाड़ियों को न्याय मिलने तक इनके आंदोलन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारा संगठन खड़ा रहेगा। सभा को एस यू सी आई कम्युनिस्ट के लोकल कमेटी सचिव रंजीत राम, ए आई डी वाई के सिंटू कुमार, नारायण यादव, गंगा मंडल, सुधीर मंडल, संतोष दास, मंटू यादव, सच्चिदानंद मंडल, आदि ने भी संबोधित किया।


Post a Comment

0 Comments