दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी विभाग की स्थिति ठीक नहीं है। भीषण गर्मी में कहीं जलमीनार बीमार है तो कई गांवों में संवेदक की लापरवाही से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। इस क्रम में पेयजल की समस्या से जूझ रहे रामचुआ के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे उक्त पंचायत के वार्ड संख्या चार के सदस्य नीलू कुमारी , शैलेंद्र प्रसाद सिंह , राघवेंद्र प्रसाद निरंजन सिंह , ममता देवी , सुलोचना देवी , सरिता सिंह सहित अन्य ने बताया कि इस वार्ड में करीब ढाई सौ घर है। पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के काण करीब चार वर्ष पूर्व पीएचइडी विभाग द्वारा लाखों की राशि से जलमीनार बनाया गया। आज तक सही रूप से जलापूर्ति नहीं किया गया। शिकायत पर कभी - कभी संवेदक आते हैं , और सिर्फ कागजी कालम पूरा कर चले जाते हैं।मौजूदा स्थिति यह है कि भीषण गर्मी में जलमीनार से जलापूर्ति ठप है। कूंआ और चापानल तो पहले से जबाब दे चुकी है। जिस कारण पेयजल के लिए हाहाकार है। बुधवार को सभी ग्रामीण गोलबंद होकर जलमीनार के समीप पहुंचे , और कुव्यवस्था के खिलाफ आक्रोश प्रकट करने लगे। वार्ड सदस्य ने बताया कि यदि अविलंव व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो आंदोलन तेज होगा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की है। इस संबंध में पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता मिंटू कुमार ने बताया कि उक्त वार्ड में जलमीनार से जलापूर्ति हो रही है। जलमीनार से नियमित जलापूर्ति हो , इसके लिए हमेशा प्रयास में रहते हैं।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...