बांका:चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत बियाही टोला पारही निवासी सुदीन यादव की हत्या के बाद देवघर चकाई पथ पर माधोपुर के पास एक पेड़ से लटकी लाश मिलने की सूचना के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। वही देर शाम पोस्टमार्टम के बाद लाश के गांव पहुंचने पर वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना के बाद सुदीन यादव की पत्नी सुनिखा देवी दो पुत्र रोहित औऱ चंदन और एक पुत्री रेणु का रो रो कर बुरा हाल है। वही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। गांव के लोगों के घरों में आज चूल्हे नहीं जले। लाश पहुंचते ही बेलहर विधायक मनोज यादव भी अपने कुछ समर्थकों के साथ मृतक सुदीन यादव के घर पहुंचे उसकी पत्नी और बच्चों से मिलकर उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत रखने और सरकार की ओर से हर तरह का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सुदीन के माता पिता की भी आकस्मिक मौत के बाद सुदीन ही उस परिवार का खेवनहार था। इसलिए उसकी मौत से उसका पूरा परिवार बल्कि गांव के लोग भी मर्माहत हैं। विधायक ने आश्वासन दिया कि हत्या के कारण और इसमें शामिल आरोपी का पता लगाने के लिए और उन्हें सजा दिलाने के लिए हुए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही साथ जमुई प्रशासन से भी इस मामले का अनुसंधान पूरा कर जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...