दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के बिरनौधा गांव में किरण देवी के घर आग लगने से करीब एक लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया। घटना बिजली के शार्ट सर्किट के कारण हुई है।पीड़िता किरण देवी के अलावा पुत्र लक्खी कुमार सहित अन्य ने बताया कि बुधवार की दोपहर घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इस बीच दरबाजे के कोने में बिजली फ्यूज सहित अन्य उपकरणों से अचानक शार्ट सर्किट होने से चिंगारी उड़कर किसी तरह पुआल की झोपड़ी को छू लिया। कुछ देर बाद झोपड़ी से निकल रहे धूएं को देखा तो स्वजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक कि ग्रामीण दौड़कर पहुंचते , बांकि का काम पछुआ हवा ने कर दी। किसी तरह सूझ - बूझ के साथ बिजली काटी गई। फिर ग्रामीणों ने पंपिंग मशीन सहित अन्य जुगाड़ तंत्रों से आग पर काबू पाया गया। पीड़िता ने घर में रखा नकदी , अनाज , वस्त्र , फर्नीचर सहित अन्य सामान नष्ट होने की बात कही है।पीड़ित ने क्षतिपूर्ति के लिए अंचल कार्यालय में शिकायत की है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने हल्का कर्मचारी से जांच कराने की बात कही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...