बांका:चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के बियाही टोला पारही निवासी डेकोरेटर संचालक सुदीन यादव 45 बर्ष की जमुई जिले के चंद्रमनडीह थाना अंतर्गत देवघर चकाई पक्की सड़क किनारे फुटानी मोड़ पर हत्या की खबर परिवार औऱ गांव तक पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सुनिखा देवी की मुंह से कोई आवाज निकलने से पूर्व ही वह बेहोश हो जा रही है।बदहवास पत्नी खुल कर रो भी नही सकती है। वही एक पुत्री रेणु कुमारी औऱ दो पुत्र रोहित औऱ चंदन कुमार का भी रो रो कर बुरा हाल है। क्योंकि पूरे परिवार की सारी जबाबदेही सुदीन के ही जिम्मे था। उसकी मौत के बाद पूरा परिवार ही बिखर गया।
सुदीन यादव की हत्या उसकी परिवार की तीसरी घटना है। ढाई साल पूर्व सुदीन यादव की मां की मौत अंडाल बांका सवारी अपने ही गांव में घर के पीछे ट्रेन से कट कर हो गयी थी। उसका गम कम भी नही हुआ था कि उसके पिता गांव के बगल देवानी पूजा का प्रसाद खाने गये औऱ प्रसाद खाने के पूर्व ही बेहोश होकर मर गये। पिता की मौत के बाद पूरी तरह टूट चुके परिवार का सारा दायित्व सुदीन यादव पर आ गया। परिवार का सारा दुःख झेलते हुए उसने अपनी मेहनत औऱ अपने व्यवहार से गरीबी से बाहर निकलने का प्रयास किया। और अपने मेहनत औऱ लग्न से प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के कई पंचायत और जमुई जिले के कुछ गांव तक डेकोरेटर का कारोबार बढाया। उसकी मिलनसार स्वभाव के कारण हर गांव में उसके पंडाल,लाइट,डीजे,इत्यादि की मांग बढ़ती गयी।और वह अपनी गरीबी और परिवार के पालन पोषण अच्छी तरह चल रहा था। इसी बीच यह घटना होने पर यह परिवार अब पूरी तरह उजड़ गया है।
सुबह तीन बजे निकला घर से-मृतक सुदीन यादव देर रात घर आया था। लेकिन मंगलवार अहले सुबह तीन बजे किसी का फोन आने पर वह उठा औऱ शौचालय वगैरह कर अपना कपड़ा पहन कर अपनी पत्नी को जगा कर सिर्फ इतना कह कर कि अपनी मोटरसाइकिल निकाल कर चाल की वह माधोपुर गांव जा रहा है।बताया यह भी जाता है कि वह माधोपुर निवासी प्रदीप साह के घर पंडाल बनाने का जिम्मा लिया था। और शायद वही जा रहा था। कुछ ग्रामीण बताते है कि उसका किसी से कोई विवाद नही था। फिर उसकी हत्या किस उद्देश्य से किया गया है। यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। वैसे पुलिस ने घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल भी लावारिश अवस्था मे प्राप्त किया जा चुका है।
थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को लटकाने का मामला सामने आ रहा है। स्वजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद मामले की पूरी गहराई से जांच की जाएगी । घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को लटकाने का मामला सामने आ रहा है। स्वजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद मामले की पूरी गहराई से जांच की जाएगी । घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...