बांका: चांदन दुर्गामंदिर में स्थापित शीतला माता का वार्षिक पूजन मंगलवार को धूमधाम से सम्पन्न हो गया। इस मंदिर के संस्थापक अवकाश प्राप्त शिक्षक स्व नरसिंह तिवारी के पुत्र आमोद कुमार तिवारी इस पूजा में यजमान बने। जबकि उपेंद्र पांडेय पूजक और आचार्य के रूप में लालमोहन पांडेय उपस्थित थे। सुबह से शुरू हुए पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर इस पूजा में अपनी भागीदारी निभाया। और पूजा सम्पन्न होने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य के अलावे नंद किशोर वर्णवाल,लक्ष्मी मिस्त्री प्रियचंद्र आजाद,अरुण मिस्त्री,रामचन्द्र मिस्त्री,अशोक शर्मा विक्रम दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...