दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना की स्थिति ठीक नहीं है।खासकर सिस्टम की कमजोरी के कारण करसोप में योजना की स्थिति बद से बदतर है। जिस कारण इस पंचायत के सैकड़ों लोगों को नल जल का पानी नसीब नहीं हो रहा है। इस क्रम में पेयजल की समस्या से जूझ रहे करसोप के वार्ड संख्या तीन एवं चार के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे विष्णुदेव साह , आलोक कुमार , विनोद पंडित , जागेश्वर पंडित , राजेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर दोनों वार्ड है। जिसमें नल जल की कोई सुविधा नहीं है।पानी पीने के लिए दुर्गा स्थान के समीप चापानल अथवा दूसरे के घरों से लाते हैं , और किसी तरह प्यास बुझाते हैं। भीषण गर्मी में स्नान और कपड़े सफाई करना भूल गए हैं।जबकि मुख्यालय में पीएचइडी का जलमीनार है। जलमीनार से अन्य वार्डों जलापूर्ति भी हो रहा है। बताया कि कुछ माह पूर्व शिकायत के बाद कई घरों में पाइप लाइन का कन्केशन तो किया गया , लेकिन नल से सिर्फ हवा निकलती है। बुधवार को सभी ग्रामीण गोलबंद होकर मुख्यालय पहुंचे। पीएचइडी विभाग के किसी कर्मी को न देख लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। अव्यवस्था को लेकर सभी हंगामा करने लगे। बीडीओ सहित अन्य कर्मियों के आश्वासन पर सभी शांत हुए।आक्रोशित लोगों ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर समस्या समाधान नहीं होता है तो आंदोलन तेज होगा। बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत हैं।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...