गुलनी-कुशाहा में शिवलिंग स्थापित को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा , भक्तिमय हुआ माहौल

गुलनी-कुशाहा में शिवलिंग स्थापित को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा , भक्तिमय हुआ माहौल

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) :  प्रखंड क्षेत्र के गुलनी - कुशाहा में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को ले कर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कूल 225 महिला एवं कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा मालडा गांव के शिवमंदिर परिसर से निकाली गई। इसके पहले सुबह श्रद्धालूओं का जत्था ढोल - नगाड़े के साथ मालडा पहुंचे ।शिव मंदिर परिसर के चंद्रकूप से सभी श्रद्धालूओं ने नेम - निष्ठा के साथ कलश में जल भरने का काम किया। फिर सभी श्रद्धालू माथे पर कलश लेकर धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो , जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आगे बढ़े। इसके आगे डीजे की धुन पर युवाओं की टोली थिरक रहे थे। शोभायात्रा , मिर्जापुर , नयामोड़ , गुलनी दुर्गा स्थान होते हुए शिवाला चौक कुशाहा शिव मंदिर  पहुंचे। जहां तिलडीहा के पंडित इंदुकांत झा एवं आचार्य संतोष कुमार के वैदिक उच्चारण के साथ कलश स्थापित की गई। इस दौरान हर - हर महादेव के गगनभेदी उदघोष से माहौल भक्तिमय बन गया। शाम में वारानसी से आयी कथावाचिका अंजनी सुप्रिया द्वारा शिव कथा सुनाई गई।पंडित इंदुकांत झा एवं आचार्य संतोष कुमार सहित अन्य ने बताया कि सोमवार को नेम - निष्ठा के साथ शिवलिंग स्थापित होगा ।आयोजन की सफलता में गांव के सभी ग्रामीण सक्रिय हैं।

Post a Comment

0 Comments