बांका:चांदन- कटोरिया पक्की सड़क के गोनीबारी मोड़ के समीप ओटो पलटने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जानकारी के अनुसार गौरीपुर पंचायत के जुगड़ी गांव के गैनो पुझार 55 बर्ष और अर्जुन पुझार 22 बर्ष जरूरी कार्य से जिलेबिया मोड़ गये हुए थे। सोमवार दोपहर को ओटो से चांदन अपने घर लौटने के दौरान गोनीबारी मोड़ के समीप पहुंचते ही तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर ओटो सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गई।जिसमें सवार दोनों गंभीर रूप जख्मी हो गये। सूचना पर पहुंचे पुअनि मुकेश कुमार ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां एके सिंहा ने प्राथमिक इलाज कर गैनो पुझार की स्थित गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...