दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव के लिए बुधवार से नामांकन कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कूल सात लोगों ने एनआर कटाने का काम किया।जिसमें सरपंच के लिए पांच एवं पंच के लिए दो लोगों ने नजारत रसीद कटाया है। प्रखंड में उपचुनाव सरपंच , पंच एवं वार्ड के लिए होना है। जिसमें कसबा पंचायत में सरपंच , छत्रहार के वार्ड संख्या पांच में वार्ड सदस्य के अलावा बिरनौधा के वार्ड 10 , पौकरी और कुर्मा के वार्ड 13 , परमानंदपुर के वार्ड तीन , वैदपुर के वार्ड पांच एवं छह , कामतपुर के वार्ड दो एवं तीन में पंच पद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए नौ मई तक नामांकन , 10 और 11 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा , नाम वापसी की तिथि 15 मई एवं मतदान 25 मई को होगा। इसके दो दिन बाद 27 मई को प्रखंड मुख्यालय में मतगणना का काम होगा ।बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि उपचुनाव तैयारी की प्रक्रिया तेजी से जारी है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...