बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के गांधी चौक मिस्त्री टोला के जिस परिवार में मात्र 28 दिन में ही नवविवाहिता लक्ष्मी कुमारी की हत्या पति के अवैध संबंध का विरोध करने के कारण गला दबा कर कर दिया है। उस परिवार की यह पहली घटना नही है बल्कि 10 बर्ष पूर्व उसी परिवार के एक दामाद नवल शर्मा ककवारा बांका निवासी की हत्या घर से कुछ ही दूरी पर चांदन देवघर पक्की सड़क किनारे बियाही मोड़ पावर ग्रिड के पास कर उसकी लाश सड़क किनारे फेक दिया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद भी उस लाश की पहचान उस परिवार वालो ने नही किया तब लाचार होकर पुलिस ने बांका में पोस्टमार्टम करा कर उसका दाहसंस्कार खुद ही कर दिया था। बाद में मृतक के स्वजन को जानकारी होने पर बांका थाने में डब्लू शर्मा,बबल शर्मा, रामदयाल शर्मा एंव एक अन्य को आरोपी बनाया गया था। जिसमे हत्या का मामला आज भी बांका के एडीजे चतुर्थ के न्यायालय में सत्र वाद संख्या 10/ 2014 लंबित है।इस प्रकार लक्ष्मी के ससुराल में लक्ष्मी की गला दबा कर हत्या दूसरी घटना बताई जाती है।लक्ष्मी की हत्या के बाद पूरा परिवार घर से फरार हो गया है। जबकि उसका पति घटना के दिन ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त कर लिया है।उन्होंने कहा कि ऐसे घटना करने वाले को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर सजा दिलाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इससे इस प्रकार की दूसरी घटना नही हो सके।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...