तिलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचे आधे दर्जन श्रद्धालूओं के साथ पाकेटमारी , शिकायत दर्ज

तिलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचे आधे दर्जन श्रद्धालूओं के साथ पाकेटमारी , शिकायत दर्ज

दिव्यांशु राठौड़ की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : तिलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में चोर गिरोह सक्रिय है। इस पर न तो पुलिस प्रशासन और न ही मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों का कोई नियंत्रण है। कहा जाए कि तिलडीहा मंदिर परिसर अब भक्तों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। मंगलवार को पूजा करने तिलडीहा आए आधे दर्जन श्रद्धालूओं के साथ पाकेटमारी की घटना हुई। पीड़ित फुल्लीडुमर के पाराचक के राजेश यादव , घोरघट के टिंकू कुमार , सबौर के प्रशांत कुमार सहित अन्य ने बताया कि आस्था के साथ पूजा करने तिलडीहा पहुंचे। पूजा करने के क्रम में चोरों ने जेब काट लिए। किसी ने पांच हजार तो किसी ने 20 हजार की पाकेटमारी की बात कही। सबौर के अंचल कर्मी प्रशांत ने बताया कि मंदिर परिक्रमा के बाद जैसे ही नारियल फोड़ने झुके , इस बीच पीछे से किसी ने चतुराई से चोरी कर ली। उपरोक्त सभी पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में की है । सूचना के बाद पुलिस ने एक भागलपुर मिरजान के एक महिला को संदिग्ध जान हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। अन्य लोगों की पहचान जारी है। तिलडीहा मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा इन दिनों सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।मंदिर का सीसीटीवी पिछले कई महिनों से खराब है।जिस कारण चोर , उच्चकों का मनोबल और अधिक बढ़ गया है। मंगलवार को पाकेटमारी के बाद जब श्रद्धालूओं ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया और सीसीटीवी पर चर्चा की तो मंदिर प्रबंध समिति ने कैमरा खराब होने की जानकारी दी। जबकि तिलडीहा अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर है। इसमें दूर दराज से श्रद्धालू माथा टेकने पहुंचते हैं। तिलडीहा में विधी - व्यवस्था सही नहीं होने के कारण लोग निराश होकर वापस जाते हैं। मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments