प्रतापपुर गांव में सिंचाई नाले से हटाया गया अतिक्रमण

प्रतापपुर गांव में सिंचाई नाले से हटाया गया अतिक्रमण

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में सिंचाई नाले पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त गांव में झखरा के पूर्व सरपंच नरेश यादव द्वारा सरकारी जमीन पर दीवार देकर सिंचाई जलश्रोतों को अवरूद्ध कर दिया।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने के जनता दरबार से लेकर जिला में की।प्रशासन द्वारा लगातार नोटिश के बाद भी पूर्व सरपंच पर कोई असर नहीं पड़ा।अंत में डीएम के निर्देश पर अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया ।अनहोनी की आशंका को भांप मंगलवार को सीओ अंकित कुमार , थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों द्वारा विरोध किया , लेकिन प्रशासन के सख्ती के सामने कुछ नहीं चला। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि सिंचाई जलश्रोत से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण की यह कमस्या सिर्फ प्रतापपुर में नहीं , बल्कि प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में है। गुलनी - कुशाहा , वैदपुर , छत्रहार इत्यादि अन्य जगहों पर तो अतिक्रमणकारी खुलेआम डांड - बांध के अलावा सरकारी विद्यालय की जमीन अतिक्रमण कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी अंचल प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments