पड़रिया में घरेलू विवाद में युवक ने शरीर पर केरोसीन तेल छिड़क लगा ली आग , इलाज के दौरान हो गई मौत

पड़रिया में घरेलू विवाद में युवक ने शरीर पर केरोसीन तेल छिड़क लगा ली आग , इलाज के दौरान हो गई मौत

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 



शंभुगंज (बांका) :  थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में ससुराल में रह रहे युवक ने घरेलु विवाद में अपने ही शरीर पर किरोसीन तेल छिड़ककर आग लगा लिया। स्वजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में 30 वर्षीय  युवक सुमन कुमार उर्फ कतवा चौहान की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।भागलपुर जिले के बाथ गांव के सुमन चौहान उर्फ कतवा चौहान की शादी वर्ष 2014 में  पड़रिया गांव में सुमन्ती कुमारी के साथ हुई थी।  सुमन्ती कुमारी एकलौती बहन रहने के कारण वो ससुराल बाथ में रहने के बजाय पति के साथ घर जमाई बनकर पड़रिया में ही रहकर जीवन गुजर बसर करने लगे । इस दौरान दोनों से तीन संतान एक पुत्र व दो पुत्री हुई। इस बीच सुमन को पत्नी से किसी बातों को लेकर विवाद होने लगा। जिससे युवक काफी मानसिक परेशान रहने लगा । सोमवार को सुमन ने पत्नी से आठ सौ रूपये की मांग की । मना करने पर विवाद बढ़ गया । युवक चुपचाप घर के बाहर आ गया , और साथियों के साथ पहले पिकनिक मनाया । फिर चुपके से घर पहुंच एक कमरे में बंद हो गया । युवक ने बगैर सोचे - समझे शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया। आग शरीर में लगने के साथ ही चिखने - चिल्लाने लगे। आवाज सुन पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया। जब तक ग्रामीण दौड़े तब तक सुमन कुमार चौहान आग लगे हालत में ही कमरा खोल कर बाहर निकले। उपस्थित लोगों ने जैसे - तैसे शरीर पर आग बुझाने का काम किया । इस बीच सुमन का अधिकांश शरीर जल चुका था । स्वजनों ने आनन - फानन में जख्मी को सीएचसी लाया । जहां चिकित्सक डा शैलेन्द्र रजक  हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।  इलाज के क्रम में जख्मी युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पड़रिया और बाथ गांव में कोहराम मच गया । मृतक चार भाईयो में तीसरे नंबर पर था । भाइयों के मना करने के बावजूद भी सुमन पड़रिया गांव अपने ससुराल में घर जमाई बन गया । घटना के बाद पत्नी सुमंती देवी बार - बार कह रही थी कि अब बच्चों का सहारा कौन होगा । इस घटना से पुलिस ने अनभिज्ञता व्यक्त की है।


Post a Comment

0 Comments