विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन

विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन

रजौन, बांका : स्थानीय राजद विधायक भूदेव चौधरी ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विधायक निधि से निर्मित तीन योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने रजौन प्रखंड के मंझगाय डरपा पंचायत के कैथा गांव में 7.42 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, पत्तीचक में 4 लाख की लागत से छतदार चबुतरा तथा रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान पर 3.80 लाख की लागत से कला मंच के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि धोरैया विधानसभा क्षेत्र में उद्घाटनों का सिलसिला अनवरत जारी है। विधायक बनने के बाद से ही लगभग विधायक निधि से लगभग 50 योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि धोरैया विधानसभा उनकी कर्मभूमि रही है और धोरैया विधानसभा के लोगों के लिए वह सदैव समर्पित हैं। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी, राजद युवा नेता नयन सिंह नटवर, पंसस उदय पासवान, सतीश यादव, संजय यादव, सुरेश यादव, विष्णुदेव ठाकुर, दिवाकर यादव अंबिका चंद्रवंशी, सुमित कुमार, उमाशंकर कुशवाहा, गौरी यादव सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments