पुलिस ने एक बालू लोड ट्रैक्टर , बाइक के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक बालू लोड ट्रैक्टर , बाइक के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के छत्रहार गांव के समीप बदुआ नदी से हो रहे बालू उत्खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर , बाइक के साथ तीन तस्करों को भी दबोच लिया।गिरफ्तार तस्कर अठमनिया गांव का सुमन यादव , छत्रहार का सनोज यादव एवं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा निवासी रामकृष्ण यादव शामिल हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि छत्रहार में पिछले कई दिनों से बालू तस्करी की सूचना मिल रही थी। बताया कि सभी आरोपितों को बांका जेल भेजा गया है।चर्चा है कि अठमनिया का सुमन यादव बालू और शराब तस्करी का मुख्य सरगना है , जो पिछले कई वर्षों से इस धंधे में संलिप्त है। हलांकि बदुआ नदी से बालू तस्करी का खेल सिर्फ छत्रहार में नहीं , बल्कि मिर्जापुर , वैदपुर , बग्घा , गढ़ीमोहनपुर इत्यादि गांव के समीप धड़ल्ले से हो रहा है ।कई जगहों पर तो नदी का सुरक्षा तटबंध को भी क्षतिग्रस्त कर बालू उठाव कर रहे हैं। पुलिस - प्रशासन को इसमें और गंभीर होने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments