शाहपुर गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट,चार लोग जख्मी

शाहपुर गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट,चार लोग जख्मी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई।जिसमें चार लोग जख्मी हो गया। जख्मी में एक ही पक्ष के शाहपुर निवासी रामाशीष कुमार , सीमावर्ती बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी राजीव कुमार चौधरी , शिवम कुमार चौधरी , अभय कुमार शामिल हैं। जख्मी राजीव कुमार सहित अन्य ने बताया कि गुरूवार को शाहपुर गांव के जनार्धन प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार की शादी में सरीक होने आए थे। शाम में शाहपुर से खगड़िया जिला बारात जाने की तैयारी चल रही थी। इस उत्सवी माहौल में डीजे की धून पर सभी महिलाएं डलिया चढाने समीप के यादव टोला के दुर्गा स्थान गई। इस क्रम में यादव टोले के तिलकधारी यादव , गोलू यादव , मिथुन यादव सहित अन्य लोग हाथों में लाठी - डंडा लेकर आए , और डीजे बंद करने की बात कह बरस पड़े। दुर्गा मंदिर परिसर में अफरा - तफरी का माहौल बन गया। लोग यत्र - तत्र भागने लगे। जिसमें उपरोक्त सभी जख्मी हो गया। पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने बताया कि इसले पहले सात मई को जनार्धन के पुत्र रजनीश कुमार का तिलकोत्सव कार्यक्रम था ।जिसमें रजनीश ने अतिथियों के स्वागत के लिए रंगारंग कार्यक्रम की व्यवस्था किया गया।कार्यक्रम देखने यादव टोला के तिलकधारी यादव , गोलू सहित अन्य लोग आए थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ मनचलों ने नर्तकी के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। जिसमें जनार्धन प्रसाद सहित नयागांव से आए रिश्तेदारों ने मनचले युवकों को डांट - डपट किया। उस समय ग्रामीणों के पहल पर मामला तो शांत हो गया , लेकिन यादव टोलावासी बदले की आग में जलने लगे।जिस कारण घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में जख्मी राजीव सहित अन्य ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है। घटना के बाद गांव में दोनों टोले के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न है।


Post a Comment

0 Comments