सहयोग से बच्चों को मिला पुस्तक

सहयोग से बच्चों को मिला पुस्तक

बांका:बिना पुस्तक वाले बच्चों को पढाई जारी रखने के लिए बुधवार को चांदन प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय नावाडीह अनुसूचित जाति, जन जाति  विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर वर्ग अष्टम के बच्चों ने अपनी पुरानी पुस्तकें वर्ग सप्तम के छात्रों को स्वेच्छा से दिया ।विभाग द्वारा पुस्तकें विद्यालय में मिल जाने के पश्चात वर्ग सप्तम के बच्चें, वर्ग अष्टम के उन्हीं बच्चों को पुस्तकें वापस कर देंगे। इससे कोई भी छात्र पुस्तक के अभाव में नही रहेंगे। इस आदान प्रदान की व्यवस्था से गरीब बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। विद्यालय में आयोजित इस  समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार केशरी ने कहा कि अगर यह व्यवस्था छात्रों एंव अविभावकों की सहमति से सभी विद्यालय में लागू किया जाय तो गरीब छात्र छात्राओं को सबसे अधिक सुविधा होगी। जिसे सरकार द्वारा पुस्तक नही मिल सकी है। और वे गरीबी के कारण बाजार से पुस्तक खरीदने में भी असमर्थ है।इस अवसर पर ,सहायक शिक्षक वेद प्रकाश मालवीय, कुमारी स्नेहलता ,अंजू कुमारी और रोहित कुमार उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सरकारी पुस्तकें इस विद्यालय में अभी उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह समारोह आयोजित किया गया।


Post a Comment

0 Comments