पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर)संग्रामपुर पंचायत में नगर पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी होती ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है | संभावित प्रत्याशियों का मतदाताओं से मिलने का सिलसिला तेज हो गई है | प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कड़ी धूप में नगर पंचायत के मतदाताओं से मिलने लगे साथ ही साथ अपने को नेक इरादे मतदाताओं के सामने रखते हैं | खासकर मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के कई संभावित दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं | सामान्य महिला के लिए मुख्य पार्षद का पद आरक्षित है | वही उप पार्षद के पद को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है | मालूम हो कि संग्रामपुर नगर पंचायत को कुल 12 वार्ड में रखा गया है| नगर पंचायत कुल मतदाताओं की संख्या 12829 है | निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए 9 मई से 17 मई तक का नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी , वही 9 जून को मतदान एवं 11 जून को मतगणना की तिथि निश्चित किया गया है | नवगठित संग्रामपुर नगर पंचायत में प्रखंड मुख्यालय के कुसमार पंचायत के सभी 12 वार्ड एवं झिकली पंचायत के 14 वार्ड में 12 वार्ड को नवगठित नगर पंचायत में शामिल किया गया है | नवगठित संग्रामपुर नगर पंचायत में कुल 7 गांवों को शामिल किया गया है | जिसमें प्रखंड मुख्यालय के कुसमार पंचायत के कुसमार , संग्रामपुर , भवानीपुर , रायगढ़ एवं झिकली पंचायत के झिकली, चंदनिया एवं लक्ष्मीपुर को शामिल किया गया | संभावित प्रत्याशी आरक्षण रोस्टर के हिसाब से अपने मुनासिब जगह के लिए जोड़ घटाव कर रहे हैं |

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...