बांका:चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के पारही ग्राम निवासी डेकोरेटर संचालक सुदीन यादव की जमुई जिले के माधोपुर के समीप हत्या कर लाश को एक पेड़ से लटकाने के मामले में मंगलवार को सांसद गिरिधारी यादव ने पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें संतावना दिया। साथ ही स्वजन को आर्थिक मदद के साथ साथ सरकारी सहायता राशि दिलाने औऱ हत्या मामले में समुचित कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाब बनाने का आश्वासन दिया। सांसद गिरिधारी यादव के मृतक के गांव पहुंचने पर भारी संख्या में ग्रामीण औऱ उनके समर्थक उपस्थित थे। रोते बिलखते पत्नी सुनिखा देवी, पुत्री रेणु कुमारी, और पुत्र रोहित औऱ चंदन को सांसद ने धैर्य रखने और मन से पढाई करने को कहा। इस पर बच्चों की मां ने रोते हुए कहा कि अब हमारा कोई सहारा नही है।जबकि पुत्री रेणु कुमारी ने कहा कि वह पढाई करना चाहती थी लेकिन पिता की मौत के बाद वह नही पढ़ सकेगी। इस पर सांसद ने कहा कि तुम्हारी पढाई में जितनी मदद हो सकेगी हम करेंगे। तुमलोग पढाई पर ध्यान दो। इसके अलावे मृतक के स्वजनों में आरोप लगाया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रही है। इस पर सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि हर हाल में दोषी को सजा होगी। और पुलिस के वरीय पदाधिकारियो से भी सम्पर्क कर जल्दी आरोपपत्र समर्पित करने को कहा जाएगा।सांसद के साथ प्रखंड के पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव,सीताराम यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...