बकाया पैसा मांगने गए लोगों के साथ दबंगों ने की मारपीट, पुलिस समेत आधा दर्जन जख्मी

बकाया पैसा मांगने गए लोगों के साथ दबंगों ने की मारपीट, पुलिस समेत आधा दर्जन जख्मी

रजौन, बांका: रजौन थाना क्षेत्र के खिरजान गांव में रविवार की संध्या एक ही जाति के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की खबर प्रकाश में आई है। वहीं मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची रजौन पुलिस पर भी खिरजान गांव के एक पक्ष के लोगों ने जमकर पथराव कर दिया, जिससे एक चौकीदार के अलावे एक एएसआई के भी जख्मी होने की खबर है। बता दें कि दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो पुलिसकर्मियों के अलावे दूसरे पक्ष के बामदेव बाजार निवासी एक ही परिवार के 4 अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक चौकीदार सहित 2 लोगों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद रजौन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रजौन थाना क्षेत्र के बामदेव बाजार निवासी महेंद्र यादव का पुत्र योग गुरु सेवक राजकुमार स्वाभिमानी रविवार की शाम खिरजान गांव अपने बकाया राशि की मांग करने पहुंचे थे, इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को लेकर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे जख्मी राजकुमार ने बताया कि करीब 3 वर्ष पूर्व वहां के तत्कालिक वार्ड सदस्य रामसेवक यादव को मदद स्वरूप दो लाख रुपए दिए थे। मोबाइल पर राशि की मांग की जाती थी, तो जान से मारने की धमकी दिया करता था। रविवार को संध्या जब अपने भाई राकेश कुमार यादव, अंगद कुमार यादव एवं कुणाल कुमार यादव के साथ खिरजान गांव बकाया राशि मांगने पहुंचे, तो उक्त लोगों ने चारों तरफ से घेर कर उनपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। वहीं राजकुमार ने आगे बताया कि इस दौरान उक्त लोगों ने हवाई फायरिंग भी की। वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी खिरजान गांव के उक्त लोगों ने हमला बोल दिया। कहा जा रहा है कि उक्त लोगों ने पुलिस वाहन पर भी पथराव कर दी, जिससे चौकीदार बजरंगी पासवान को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एएसआई उमेश कुमार सिन्हा मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। इस घटना में राजकुमार स्वाभिमानी उनके भाई राकेश कुमार यादव, अंगद कुमार यादव, कुणाल कुमार यादव भी जख्मी हुए हैं। सभी जख्मियों का रजौन सामुदायिक केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मोहम्मद अमीउद्दीन ने प्राथमिक उपचार कर इनमें से दो को भागलपुर रेफर कर दिया है। इधर घटना की जानकारी पर रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। रजौन पुलिस ने बताया कि इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments