विधायक ने सुनी लोगो की समस्या

विधायक ने सुनी लोगो की समस्या

बांका: चांदन प्रखंड के उत्तरी वारने पंचायत अंतर्गत बगरा गांव पहुंच कर बेलहर विधायक मनोज यादव ने स्थानीय लोगो से बातचीत कर उनकी समस्या को सुना, और उसके निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक को सबसे अधिक शिकायत पानी,बिजली,सड़क, जन वितरणजन, पेंशन सड़क,स्वास्थ्य इत्यादि की समस्या इत्यादी सुनाई गई सुनाई गई। जिसका विधायक ने जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया। विधायक मनोज यादव के गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने फूल माला से विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि मैं आप लोगों की समस्या के निदान के लिए हमेशा आपके बीच रहता हूं। इसलिए निसंकोच कभी भी आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। और हमें अपनी समस्या बता सकते हैं। जितना संभव होगा हम उस समस्या के निदान के लिए आपके साथ खड़े रहेंगे। साथ ही साथ हर प्रकार की सरकारी योजना आप तक पहुंचे इस पर भी हमारी नजर रहती है, इसलिए आप लोग भी किसी भी प्रकार के विकास कार्य पर खुद नजर रखें और उस काम को मजबूती के साथ कराएं, अगर कोई ठेकेदार उस काम में ढिलाई करता है तो उसकी शिकायत हमसे करें, मैं खुद पदाधिकारियों से बात कर उसे ठीक कराने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर उत्तरी वारने के मुखिया अनीता देवी,चांदवारी के पूर्व मुखिया शैलेंद्र दास, दक्षिणी वारने के पूर्व मुखिया सुरेश यादव, धनुवसार के पूर्व पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद अंसारी, तमीज यादव, हेमराज यादव, अनिल यादव, सत्तन यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, अरुण यादव, अरविंद पांडेय, संजय यादव, मनोज यादव, और शशीकांत सोरेन उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments