दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) :एक तरफ सरकार बाल विवाह और दहेज उन्मूलन को जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है।इसके बावजूद भी दहेज दानवों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।इस क्रम में सोमवार को सोनडीहा गांव में दहेज में बाइक नहीं देने को लेकर उत्पन्न विवाद में ससुरालवालों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता बबीता देवी ने पति गौतम कुमार के अलावा ससुर घोषाली यादव सहित अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। बताया कि शादी कि करीब आठ वर्ष से भी अधिक समय बीत गया। जब से शादी कर ससुराल आए हैं पति हमेशा बाइक की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। जबकि व्यापार करने के नाम पर कई बार मायका से रूपए मांगकर दिए , लेकिन हरेक बार पैसा नशा - पानी में उड़ा दिया। इसमें पति का साथ ससुर सहित घर के अन्य सभी सदस्य देते हैं। घटना की सुबह बाइक की मांग को लेकर बहस छिड़ गया।जिसमें लाठी डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बीच - बचाव किया गया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की जांच करने की बात कही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...