बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के वार्ड सात में बजरंगबली की नयी मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार को धूमधाम से भूमि पूजन एंव मंदिर निर्माण शिलान्यास का कार्य सम्पन्न हो गया। इस मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय निवासी दीपक कुमार सिंहा ने जमीन दान किया। काफी पूर्व से ही यहां नई मंदिर बनने की योजना थी। उसी कड़ीं में यह भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड सात के सभी महिला पुरुष,और बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य पूजक विक्की पांडेय और नरेंद्र पांडेय उर्फ चुनचुन पांडेय थे। जबकि इस पूजा में दीपक कुमार सिंहा, मुकेश कुमार दुबे,हेमंत कुमार दुबे,कपिल कुमार सिंहा, रंजीत रंजन, अभिषेक,टिंकू,आदित्य,इत्यादि उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...