डीएम पहुंचे बाबरचक गांव, स्मार्ट विलेज निर्माण कार्य का लिया जायजा

डीएम पहुंचे बाबरचक गांव, स्मार्ट विलेज निर्माण कार्य का लिया जायजा

रजौन, बांका : बिहार का प्रथम स्मार्ट विलेज निर्माण को लेकर प्रखंड के बाबरचक गांव में प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा लगातार जारी है। शुक्रवार को बांका के डीएम अंशुल कुमार ने बाबरचक गांव पहुंचकर स्मार्ट गांव बनाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।  स्मार्ट विलेज की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। शुक्रवार को बांका के डीएम ने बाबरचक गांव पहुंचकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द अपने अपने कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्मार्ट विलेज के तहत बनने वाले भवनों का 3D स्ट्रक्चर मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आपसी समन्वय स्थापित कर नाली की व्यवस्था करने तथा पूरे गांव में पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने पंचायती राज विभाग को सड़कों के निर्माण में होने वाले अनुमानित खर्च का विवरण 2 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया। वहीं बीडीओ को लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। सीओ व राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भूमि को जल्द से जल्द चिन्हित करें ताकि कार्य पूर्ण किया जा सके। विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पूरे ग्राम में समुचित बिजली व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएम के साथ अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता पारुल प्रिया, डीआरडीए निर्देशक स्वाति कुमारी, रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, बीपीआरओ सुश्री दीपशिखा, नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान सहित कई अन्य पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments