बिरनौधा में किसान के घर से नकदी सहित लाखों की संपत्ति चोरी

बिरनौधा में किसान के घर से नकदी सहित लाखों की संपत्ति चोरी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के बिरनौधा के वार्ड संख्या चार के मोहदीपुर कैथा में किसान के घर चोरों ने नकदी सहित करीब चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित भगवतीचरण झा ने बताया कि पुत्र और पुत्रवधू बासुकीनाथ में थे।घर में पत्नी के अलावा 12 वर्षीय पौत्र के साथ सो रहे थे। सोमवार की रात चोरों ने चहारदीवारी लांघ घर के अंदर प्रवेश किया। फिर मास्टर चाबी से बक्से का ताला खोलकर नकदी , आभूषण सहित अन्य कीमती सामान गायब कर दिया। चोरी कर चोर घर के पिछले दरबाजे से भाग गया। भागते समय चोरों ने अनावश्यक सामान को खेतों में फेक दिया। पीड़ित भगवतीचरण ने करीब चार लाख की संपत्ति चोरी होने की बात कहते हुए अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है।


Post a Comment

0 Comments