अधूरे आवास पूरा कराने में बीडीओ का प्रयास सफल

अधूरे आवास पूरा कराने में बीडीओ का प्रयास सफल

बांका: चांदन  बीडीओ राकेश कुमार और आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा के लगातार अधूरे आवास को पूरा कराने के लिए लाभुको पर दवाव बनाने का परिणाम भी अब सामने आ रहा है। बर्ष 16-17 से लेकर 22-23 तक कि कई दर्जन अधूरा आवास अब पूरा होने की स्थिति में आ गया है। जबकि कई दर्जन पूरा भी कर लिया गया है। ज्ञात को की सभी 17 पंचायतों में पैसा लेकर आवास नही बनाने वाले प्रखंड में इस प्रखंड के नाम सबसे ऊपर था। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल रही है। लाभुको को तरह तरह का डर देकर औऱ अन्य योजना के बंचित करने की बात बता कर इसमे सफलता मिल रही है।इसी कड़ीं में बुधवार को बीडीओ और आवास पर्यवेक्षक द्वारा सयुंक्त रूप से मुख्यमंत्री आवास सहायता  योजना अंतर्गत निम्न अपूर्ण आवास लाभुको को कड़ीं फटकार लगाई गई। जिसमें  मसूदी तुरी ,इंद्रदेव तुरी, किसुन मुर्मू,चुनेसर मरांडी, हेमलाल सोरेन, नरेश तुरी आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। ,इन सभी लाभुको को 50000 की सहायता राशि छत ढ़लाई के लिए  दिया जाएगा। क्योकि इन्हें जो राशि मिली थी उस हिसाब से काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावे जितने भी वितीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 के अपूर्ण आवास के लाभार्थी है उनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर पूर्ण नही किये जाने की स्थिति में मामला दर्ज कर दी जाएगी।विदित हो कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में लाभुक पर मामला  दर्ज करने का अधिकार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विभाग द्वारा दे दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments