छह माह बाद भी योगदान से सेविका वंचित

छह माह बाद भी योगदान से सेविका वंचित

बांका:बहाली के छह महीने बाद भी ऊपरी चढाबा नही मिलने के कारण कोई न कोई बहाना बना कर योगदान से वंचित करने का मामला जिलाधिकारी के पास चला गया है।पीड़ित महिला को उम्मीद है कि जिलाधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप पर चयनित आदिवासी महिला को योगदान कराने में सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी को दिये गए आवेदन में सेविका पद पर चयनित शांति बेसरा का आरोप है कि सात नवम्बर 22 को चांदन  प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के नाड़ी बारी केंद्र 36 में आम सभा द्वारा पर्यकेक्षिका संगीता कुमारी की उपस्थिति में सभी प्रकार के कागजातों की जांच कर सर्वसम्मति से उसे सेविका के पद पर चयन किया गया। उसे नियुक्ति पत्र भी निर्गत कर दिया गया है।लेकिन छह माह में दर्जनों बार योगदान के लिए कार्यालय का चक्कर लगा चुकी है। लेकिन हर बार दस दिन बाद आने को कह कर टाल दिया जाता है।इसकी शिकायत कई बार कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सीडीपीओ को भी दिया गया। पर आज तक कोई सुनवाई नही हो सका है। जबकि कार्यालय द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि तुम जबतक ऊपरी चढ़ावा नही दोगी तुम्हारा योगदान नही हो सकेगा। जिससे परेशान होकर आवेदिका ने जिलाधिकारी से अपनी फरीयाद रखी है।वही पर्यकेक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि चयन के बाद कुछ आपत्ति आ गयी थी जिसके निदान के लिए जिला स्तर पर पत्राचार किया गया है। जबाब आते ही योगदान करा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments